मार्सिले (फ्रांस), 10 दिसम्बर (आईएएनएस)। रूसी फिगर स्केटर एवगेनिया मेद्वेदेवा ने ग्रां प्री फाइनल के महिला फिगर स्केटिंग शॉर्ट प्रोग्राम में नया रिकॉर्ड बनाया है।
समाचार एजेंसी स्पुत्निक की रिपोर्ट के अनुसार, मेद्वेदेवा ने शुक्रवार को इस स्पर्धा में 79.21 अंक हासिल करते हुए जापान की माओ असादा के रिकॉर्ड को पछाड़ दिया।
जापान की असादा ने 2014 विश्व चैम्पियनशिप में फिगर स्केटिंग में 78.66 अंक हासिल किए थे।
मेद्वेदेवा ने पिछले साल ग्रां प्री फाइनल चैम्पियनशिप का खिताब जीता था और इस साल वह विश्व चैम्पियन और यूरोपीय तथा रूस की राष्ट्रीय चैम्पियन भी बनीं।
रूस की 17 वर्षीया फिगर स्केटर मेद्वेदेवा एक बार फिर ग्रां प्री फाइनल चैम्पियनशिप का खिताब जीत सकती हैं।