रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगॉर कोनाशेंकोव ने एक बयान में कहा कि ऐसी रिपोर्ट्स कपोल कल्पना हैं।
आइसलैंड के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को शिकायत में कहा था कि तीन तू-160 बमवर्षक विमान रेयकजाविक से स्टॉकहोल्म के लिए जा रहे नागरिक विमान से बेहद कम ऊंचाई पर उड़ रहे थे।
प्रवक्ता ने मिशन में भाग लेने वाले सैनिकों की संख्या निर्दिष्ट किए बिना कहा कि रूसी टुपोलेव टीयू 160 सामरिक बमवर्षक अटलांटिक महासागर के उत्तर-पूर्वी भाग में एक नियमित हवाई गश्ती कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि रूस के बमवर्षक इस हवाई मार्ग पर नाटो के कई लड़ाकू विमानों के साथ उड़ रहे थे।