Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » ‘रूस के साथ विवाद से प्रभावित नहीं होगी यूरोप को गैस आपूर्ति’

‘रूस के साथ विवाद से प्रभावित नहीं होगी यूरोप को गैस आपूर्ति’

कीव, 28 फरवरी (आईएएनएस)। यूक्रेन की सरकारी ऊर्जा कंपनी नेफ्टोगैज ने यहां शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच जारी विवाद से यूरोप को की जाने वाली गैस आपूर्ति पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नेफ्टोगैज के प्रमुख आंद्रे कोबोलेव ने एक प्रेस वार्ता में बताया, “हमें यूक्रेन को रूसी गैस की आपूर्ति और यूरोप में इसके पारगमन के बीच कोई संबंध नहीं दिखता।”

कोबोलेव ने कहा कि यदि रूस, यूक्रेन को गैस आपूर्ति बंद कर देता है तो भी यूराप में गैस आपूर्ति प्रभावित नहीं होगी। जैसा कि पिछले साल गर्मियों में रूस द्वारा यूक्रेन को गैस आपूर्ति बंद कर देने के बावजूद देश ने यूरोपीय उपभोक्ताओं के लिए रूसी गैस पारगमन के सिलसिले में अपनी जिम्मेदाररियों का निर्वाह किया था।

गौरतलब है कि दोनों पक्षों के बीच भुगतान संबंधी समझौता नहीं हो पाने के कारण जून 2014 में रूस ने यूक्रेन को सभी गैस आपूर्ति बंद कर दी थी।

यूक्रेन और रूस के बीच गैस आपूर्ति के लिए अक्टूबर 2014 में 4.6 करोड़ डॉलर का ‘विंटर पैकेज’ समझौता हुआ था, जिसके तहत यूक्रेन अग्रिम भुगतान के आधार पर रूस से गैस खरीदता है।

पिछले दिनों यूक्रेन अग्रिम भुगतान करने में विफल रहा, जिसके कारण रूसी ऊर्जा कंपनी गैजप्रोम ने 24 फरवरी को यूक्रेन को गैस आपूर्ति बंद करने की चेतावनी दी थी।

दोनों पक्षों के बीच नए गैस विवाद को लेकर दो मार्च को ब्रसेल्स में वार्ता होनी है, जिसमें यूक्रेन और रूस के ऊर्जा मंत्री भाग लेंगे।

‘रूस के साथ विवाद से प्रभावित नहीं होगी यूरोप को गैस आपूर्ति’ Reviewed by on . कीव, 28 फरवरी (आईएएनएस)। यूक्रेन की सरकारी ऊर्जा कंपनी नेफ्टोगैज ने यहां शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच जारी विवाद से यूरोप को की जाने वाली गैस आपूर्त कीव, 28 फरवरी (आईएएनएस)। यूक्रेन की सरकारी ऊर्जा कंपनी नेफ्टोगैज ने यहां शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच जारी विवाद से यूरोप को की जाने वाली गैस आपूर्त Rating:
scroll to top