रूस की फेडरल सिक्यूरिटी सर्विस (एफएसबी) ने सोमवार को कहा कि उसने मास्को में कथित तौर पर रूसी सशस्त्र बलों के बारे में खुफिया जानकारी जुटाने वाले यूक्रेनी सैन्य अधिकारी को हिरासत में लिया।
एफएसबी ने एक बयान में कहा कि यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय के मुख्य खुफिया कार्यालय के एक अधिकारी रोमन सुश्चेंको रूसी सशस्त्र बलों और नेशनल गार्ड की गतिविधियों के बारे में गोपनीय जानकारियां एकत्र कर रहे थे।
बयान के अनुसार, एक बार सार्वजनिक होने के बाद ये जानकारियां देश की रक्षा क्षमताओं को नुकसान पहुंचा सकती थीं।
एफएसबी ने जासूसी के आरोप में पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ एक आपराधिक मुकदमा शुरू कर दिया है।
इस बीच, यूक्रेनी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी का कहना है कि सुश्चेंको फ्रांस में उसके संवाददाता हैं और उन्हें शुक्रवार को मास्को में एक निजी यात्रा के दौरान गैरकानूनी तौर पर हिरासत में लिया गया।