मास्को, 9 सितंबर (आईएएनएस)। रूस ने पांचवीं पीढ़ी के मध्यम दूरी की हवाई रक्षा मिसाइल प्रणाली का विकास शुरू किया है। इसकी जानकारी शुक्रवार को एक मीडिया रिपोर्ट में दी गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक हथियार निर्माता अलमाज-अंते के प्रतिनिधि के हवाले से कहा, “हवाई रक्षा मिसाइल प्रणाली का एक स्तरीय हवाई रक्षा प्रणाली से गहरा जुड़ाव है और यह नेटवर्क केंद्रित नियंत्रण प्रणाली का समर्थन करता है।”
नई मिसाइल का वजन विशेष रूप से काफी कम है जिससे मिसाइल प्रणाली के वाहक की गोला बारूद ढोने की क्षमता 1.5 गुनी बढ़ गई है।
इस साल गर्मियों में अलमाज-अंते ने सफलतापूर्वक चौथी पीढ़ी की बुक-एम3 मिसाइल प्रणाली का परीक्षण किया।