‘इजवेस्तिया’ अखबार ने गुरुवार को रक्षा मंत्रालय के हवाले से कहा कि इस प्रभाग में बमवर्षक के कई स्क्वाड्रन सहित टीयू-95एमएस सामरिक और टीयू-22एम3 लंबी दूरी के बमवर्षक विमान शामिल हैं।
अखबार ने कहा कि यह बमवर्षक विमान जापान, हवाई और गुआम के पास प्रशांत महासागर में गश्त करेंगे।