मुंबई, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)। सदाबहार अभिनेत्री रेखा के व्यक्तित्व की आभा अब भी बरकरार है, जिनके प्रशंसकों की एक लंबी फेहरिस्त है। इसमें अब एक और नाम जुड़ गया है और वह अभिनेत्र सोनाक्षी सिन्हा का है।
सोनाक्षी का कहना है कि रेखा स्टाइल के मामले में उनकी आदर्श हैं। उन्होंने कहा, “मेरे लिए स्टाइल आइकन रेखा जी हैं। इतने सालों से उन्होंने अपने स्टाइल को शानदार बना रखा है। अगर आपने उन्हें एक बार देखा है तो उन्हें कहीं भी देखकर पहचान सकते हैं, वह एक ग्रेट स्टाइल आइकन हैं।”
बकौल सोनाक्षी, “स्टाइल का फैशन से कोई लेना-देना नहीं है, स्टाइल वह है जो आपके अंदर है और आपके व्यक्तित्व का हिस्सा है। हर इंसान का व्यवहार और बात करने का लहजा अलग होता है। इसी तरह हर किसी का स्टाइल भी अलग होता है।”
सोनाक्षी का कहना है कि साल 2015 में वह काफी व्यस्त रहीं। उन्होंने बताया, “इस साल मैं टीवी शो करने में काफी व्यस्त थी। मैंने इस साल बहुत सफर भी किया। यह साल मेरे लिए काफी व्यस्त रहा। मैंने बहुत सारा प्रोफेशनल और पर्सनल काम किया है।”