लॉस एंजेलिस, 23 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेता एडी रेडमाइन ने अपने पुराने दोस्त अभिनेता बेनेडिक्ट कंबरबैच की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह एक नेक और अच्छे इंसान हैं।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, 33 वर्षीय रेडमाइन ने समाचार पत्र डेली स्टार को दिए गए साक्षात्कार में कंबरबैच की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा, “हम बहुत पुराने दोस्त हैं। मुझे लगता है कि वह एक चौंका देने वाले अभिनेता और एक नेक इंसान हैं।”
रेडमाइन और कंबरबैच दोनों ही ऑस्कर में बेस्ट एक्टर की दौड़ में शामिल थे, जो रविवार शाम लॉस एंजेलिस में हॉलीवुड स्थित डॉल्बी थियेटर में संपन्न हुआ।
कंबरबैच को फिल्म ‘द इमिटेशन गेम’ में एलेन टर्निग की भूमिका के लिए, जबकि रेडमाइन को ‘द थेओरी ऑफ एवरीथिंग’ में स्टीफन हॉकिंस की भूमिका के लिए नामांकित किया गया था।
रेडमाइन ने कहा, “दोनों फिल्में काफी अलग थीं और दोनों ही अपने स्थान पर महत्वपूर्ण फिल्में हैं।”