मॉस्को, 21 जून (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया फुटबाल टीम के एक प्रशंसकों को मॉस्को की पुलिस ने रेड स्क्वायर पर क्वाडकोप्टर की रिलीज से होगा।
समाचार एजेंसी तास की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस कर्मियों ने आस्ट्रेलिया के एक नागरिक को पकड़ा है, जो रेड स्क्वायर पर इस क्वाडकोप्टर को लैंड करवाने की कोशिश में था।
इस आस्ट्रेलियाई प्रशंसक के खिलाफ पुलिस ने प्रशासनिक अपराध के संदर्भ में चेतावनी जारी की है।
पुलिस ने कहा कि आस्ट्रेलिया का यह नागरिक फीफा विश्व कप के मैचों को देखने के लिए रूस आया था।
आस्ट्रेलियाई प्रशंसक को पुलिस ने प्रशासनिक अपराध संहिता के अनुच्छेद 11.4 के तहत पकड़ा था और बाद में उसे छोड़ दिया। हालांकि, पुलिस ने क्वाडकोप्टर को जब्त कर लिया।
इसके अलावा, आस्ट्रेलिया के इस प्रशंसक पर 5,000 रुबल्स (80.6 डॉलर) का जुर्माना लगाया गया है।
रूस के परिवहन मंत्रालय ने इसके साथ ही मॉस्को के उपर से अनजान विमानों की उड़ानों को भी प्रतिबंधित कर दिया है। कुछ खास मामलों में ही ऐसी उड़ानों को अनुमति मिल सकती है।
अधिकारियों ने रेड स्क्वायर पर कुछ खास चिन्ह डाले हैं, जिसमें क्वाडकोप्टर विमानों पर लगे प्रतिबंध को दर्शाया गया है।