मुंबई, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। निर्देशक-कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा पांच साल बाद ‘तुम बिन’ के दूसरे सीक्वल ‘तुम बिन 2’ की पार्टी में मिले।
फिल्म के पहले सीक्वल में प्रियांशु चटर्जी, संदाली सिन्हा, हिमांशु मलिक और राकेश वशिष्ठ प्रमुख भूमिकाओं में हैं। जबकि ‘तुम बिन 2’ में नेहा शर्मा, आदित्य सील और आशिम गुलाटी जैसे सितारे हैं। फिल्म 18 नवंबर को रिलीज होगी।
संदली सिन्हा ने कहा, “जब हम मिले तो पूरी तरह पागल कर देने वाला था। मैं बहुत खुश हूं कि फिल्म की टीम ने बहुत कुछ सीखा है, और यह फिल्म का पहला सीक्वल है।”
‘तुम बिन 2’ में भूषण कुमार और सिन्हा 5 साल के अंतराल के बाद एकजुट हुए। फिल्म की शूटिंग स्कॉटलैंड में की जा चुकी है।
इसके साथ अनुभव सिन्हा चार साल बाद वापसी कर रहे हैं।