नई दिल्ली, 12 दिसम्बर –| भारतीय रेल ने शुक्रवार को कहा कि आने वाले दिनों में अधिक रेलगाड़ियों में वाई-फाई सेवा शुरू की जाएगी। अभी यह सेवा हावड़ा-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में पायलट परियोजना के तौर पर शुरू की गई है।
रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने राज्यसभा को बताया कि यह सेवा अन्य राजधानी, शताब्दी और दुरंतो रेलगाड़ियों में चालू की जा रही है।
मंत्री ने कहा, “शुरू में एक राजधानी और शताब्दी में वाई-फाई सेवा देने की योजना है। मौजूदा कारोबारी वर्ष के आखिर तक परियोजना पूरी हो जाएगी।”
मंत्री ने कहा कि 50 रेकों (बोगियों का समूह) में वाई-फाई सेवा शुरू करने पर करीब 98.6 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।