रेलवे की विज्ञप्ति के मुताबिक, 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरीचौरा एक्सप्रेस में 10 अप्रैल को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक कोच। 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरीचौरा एक्सप्रेस में 10 एवं 11 अप्रैल को कानपुर अनवरगंज से शयनयान श्रेणी का एक कोच लगेगा।
इसी तरह 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ कृषक एक्सप्रेस में 10 अप्रैल को वाराणसी सिटी से शयनयान श्रेणी का एक कोच लगाया जाएगा।