नई दिल्ली, 17 नवंबर (आईएएनएस)। सरकार ने मंगलवार को कहा कि रेल मंत्रालय ने न्यूनतम किराये को पांच रुपये की जगह 10 रुपये करने का फैसला किया है।
एक बयान के मुताबिक, “यह कदम यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर जुटने वाली भीड़ से निजात दिलाने के लिए उठाया गया है।”
उल्लेखनीय है कि रेल मंत्रालय ने पिछले बजट में प्लेटफॉर्मो पर भीड़ नियंत्रित करने के लिए प्लेटफार्म टिकट का मूल्य 5 रुपये से 10 रुपये करने की घोषणा की थी। लेकिन यह उद्देश्य पूरा नहीं हो सका, क्योंकि यात्री प्लेटफार्म टिकटों को खरीदने की जगह 5 रुपये का न्यूनतम किराया टिकट खरीदने लगे थे।