मुंबई, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। मुद्दों पर आधारित फिल्मों के लिए जानी जाने वाली फिल्म निर्माता-अभिनेत्री रेवती का कहना है कि वह जोया अख्तर की ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ जैसी फिल्मों का निर्देशन करना पसंद करेंगी।
रेवती ने आईएएनएस को बताया, “मैं उस तरह की फिल्में बनाना पसंद करूंगी, जैसी जोया अख्तर बनाती हैं। ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ असाधारण फिल्म थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा काम किया था।”
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि ऐसी फिल्में लिखना एक प्रतिभा है। मुझे नहीं पता कि मेरे पास वैसा लिखने की प्रतिभा है या नहीं, लेकिन देखते हैं। मुझे लगता है कि मुझे इसमें कुछ समय लगेगा।”
रेवती ने ‘फिर मिलेंगे’ और ‘मुंबई कटिंग’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।
उन्होंने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि वह अगले साल एक मलयालम फिल्म का निर्देशन शुरू करेंगी।
‘मार्गरीटा दि ए स्ट्रॉ’ में अपनी भूमिका के लिए प्रशंसा पाने वाली रेवती ने बताया, “मैंने जो कहानी लिखी है, वह मलयालम परिदृश्य के लिए उपयुक्त है। मैं खुशकिस्मत हूं कि मैं हिंदी, तमिल और मलयालम फिल्म बना सकती हूं क्योंकि मैं तीनों ही भाषाओं से जुड़ी हूं।”