सत्तारूढ़ साएनुरी पार्टी के नेता वोन यू-चियोल ने पार्टी की एक बैठक में कहा कि उत्तर कोरिया संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन कर अपने चौथे परमाणु परीक्षण के जरिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को चुनौती दे रहा है।
उन्होंने दक्षिण कोरियाई सरकार से आग्रह किया है कि वह उत्तर कोरिया के रॉकेट प्रक्षेपण पर बराबर नजर रखे। साथ ही उत्तर कोरिया के अग्रणी प्रयासों को हतोत्साहित करने की कोशिश करे। मुख्य विपक्षी मिंजू पार्टी ने भी कहा कि उत्तर कोरिया को इस तरह की उत्तेजना वाले कार्यो को बंद कर देना चाहिए।
यह योजना संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का स्पष्ट उल्लंघन है, जिसकी वजह से उसे अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से कठोर आलोचनाओं और प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है।
गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने कथित तौर पर बीते मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय संगठनों को सूचित किया था कि उसकी आठ फरवरी से 25 फरवरी के बीच ‘क्वांगमियांगसांग’ नामक भू-पर्यवेक्षण उपग्रह को कक्षा में स्थापित करने की योजना है।
इस सूचना के बाद दक्षिण कोरिया और जापान ने भी इस योजना की निंदा की है।