रॉटर्डम (नीदरलैंड्स), 14 फरवरी (आईएएनएस)। बेल्जियम के टेनिस खिलाड़ी डेविड गोफिन ने रॉटर्डम ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।
इसके अलावा, लक्जमबर्ग के खिलाड़ी गिलेस मुलर को हारकर बाहर होना पड़ा।
वर्ल्ड नम्बर-7 गोफिन ने बुधवार को पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में फ्रांस के निकोलस माहुत को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से मात देकर अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया है।
इसके अलावा, एक अन्य मैच में वर्ल्ड नम्बर-28 मुलर को रूस के खिलाड़ी डेनिल मेदवेदेव के हाथों हार का सामना करना पड़ा। वर्ल्ड नम्बर-57 मेदवेदेव ने मुलर को 6-4, 7-6 (9) से मात दी।