मुंबई, 20 फरवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड फिल्म ‘रॉक ऑन 2’ में न केवल दमदार संगीत बल्कि उत्तर पूर्वी भारत का प्राकृतिक सौंदर्य भी देखने को मिलेगा। 2008 में आई फिल्म ‘रॉक ऑन’ के रीमेक के लिए फिल्म के निर्माता रितेश सिधवानी ने फिल्म की शूटिंग के लिए मेघालय की राजधानी शिलांग में जगह ढूंढनी शुरू कर दी है।
सिधवानी ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “यह शिलांग है।”
फिल्म ‘रॉक ऑन’ से फरहान अख्तर और अभिनेत्री प्राची देसाई ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। फिल्म का विषय संगीत पर आधारित था। इस फिल्म का निर्माण फरहान अख्तर ने किया था। इसमें अर्जुन रामपाल, ल्यूक केनी और पूरब कोहली ने भी भूमिका अदा की थी। चूंकि सिलांग को भारत की रॉक राजधानी माना जाता है इसलिंए यह स्थान फिल्म की शूटिंग करने के लिहाज से काफी उपयुक्त है।
फिल्म में शंकर-एहसान-लाय ने संगीत दिया था जो कि काफी प्रसिद्ध हुआ था।
‘रॉक ऑन 2’ में श्रद्धा कपूर मुख्य अभिनेत्री का किरदार अदा करेंगीं।