लॉस एंजेलिस, 22 दिसम्बर (आईएएनएस)। अभिनेता जेम्स फ्रांको का मानना है कि वह रोमांस के मामले में कच्चे हैं।
वेबसाइट ‘ईटीऑनलाइन डॉट कॉम’ ने फ्रांको के हवाले से बताया, “मैं रोमांस के मामले में अच्छा नहीं हूं।”
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि मैं परवाह करने वाला शख्स हूं लेकिन भाव भंगिमाओं को लेकर अच्छा नहीं हूं। मुझे इस पर और काम करने की जरूरत है।”
हालांकि, फ्रांको की प्यार के मामले में भाग्यशाली नहीं हैं लेकिन उनके भाई डेव अगले साल एलिसन ब्राइ के साथ शादी करने को लेकर तैयार हैं।