मुंबई, 30 मई (आईएएनएस)। अभिनेता रोहन गंडोत्रा ने कहा कि वह रियेलिटी टीवी शोज करने के लिए तैयार हैं लेकिन वह बिग बॉस के घर जाना नहीं चाहते।
मुंबई, 30 मई (आईएएनएस)। अभिनेता रोहन गंडोत्रा ने कहा कि वह रियेलिटी टीवी शोज करने के लिए तैयार हैं लेकिन वह बिग बॉस के घर जाना नहीं चाहते।
रोहन ने आईएएनएस से कहा, “मैं रियेलिटी शोज के लिए तैयार हूं, लेकिन सब के लिए नहीं। अगर प्रस्ताव मिले तो मैं ‘खतरों के खिलाड़ी’ में काम करना पसंद करूंगा। मैं ‘बिग बॉस’ नहीं करूंगा, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि मुझे टीआरपी मिलेगी क्योंकि मैं शांत व्यक्ति हूं और नकारात्मकता से दूर रहता हूं।”
अभिनेता अपने शो ‘दिल से दिल तक’ के खत्म होने को लेकर भावुक हैं। शो की अंतिम कड़ी का प्रसारण 1 जून को होगा।
उन्होंने कहा, ‘दिल से दिल तक’ का अनुभव शानदार रहा। जब मैं शो में शामिल हुआ था तब यह प्राइमटाइम स्लॉट में कलर्स टीवी पर एक बहुत लोकप्रिय शो था।
उन्होंने कहा, “टीम के कलाकार, निर्देशक सभी बहुत अच्छे हैं। यह मेरे लिए सीखने का एक बहुत अच्छा अनुभव रहा।”