पणजी, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। राजधानी पणजी में शनिवार को रोहित शेट्टी के निर्देशन वाली आगामी फिल्म ‘दिलवाले’ की शूटिंग के दौरान अवैध तरीके से प्रमुख मार्ग बंद किए जाने से बौखलाए यात्रियों ने वहां लगे बैरिकेड्स तोड़ दिए। फिल्म में शाहरुख खान और काजोल मुख्य भूमिका में हैं।
यह सारा बवाल शनिवार दोपहर फिल्म की यूनिट द्वारा मांडवी नदी के बगल में एक रास्ता बंद किए जाने के बाद डी.बी. रोड पर लगे जाम की वजह से हुआ।
इस दौरान रोहित शेट्टी और फिल्म में अभिनय कर रहे अभिनेता वरुण धवन वहीं मौजूद थे।
इस बारे में राज्य सरकार द्वारा पोषित निकाय एंटरटेनमेंट सोसायटी ऑफ गोवा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रमन सातारदेकर ने आईएएनएस से कहा कि फिल्म की यूनिट को सड़कें बंद करने की इजाजत नहीं दी गई थी।
सातारदेकर ने कहा, “किसी भी मार्ग को बंद करने की इजाजत नहीं दी गई थी। वे इस तरह सड़कें बंद नहीं कर सकते।”