नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। लक्षद्वीप सागर क्षेत्र में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 मापी गई।
फिलहाल इसमें किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है।
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अधिकारी ने कहा, “भूकंप बुधवार तड़के 4.01 बजे लक्षद्वीप समुद्र में 10 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया।”
उन्होंने आगे कहा, “भूकंप का केंद्र 5.8 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 76 डिग्री पूर्वी देशांतर में दर्ज किया गया।”