पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंर्पक अधिकारी संजय यादव ने बताया कि यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने लखनऊ-पाटलिपुत्र-लखनऊ के बीच एक जोड़ी द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 9 फेरों में चलाने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि विशेष गाड़ी 05052 लखनऊ से प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार यानी 1, 5, 8, 12, 15, 19, 22, 26 एवं 29 नवंबर को लखनऊ से 5 बजे प्रस्थान कर बादशाहनगर से 5.32 बजे, गोंडा से 7.25 बजे, बस्ती से 8.37 बजे, गोरखपुर से 10.10 बजे, देवरिया सदर से 10.55 बजे, सीवान से 11.55 बजे, छपरा से 13.15 बजे, दिघवारा से 13.47 बजे छूटकर पाटलिपुत्र 14.30 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 05051 पाटलिपुत्र-लखनऊ द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी पाटलिपुत्र से प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार यानी 1, 5, 8, 12, 15, 19, 22, 26 एवं 29 नवंबर को पाटलिपुत्र से 15.30 बजे प्रस्थान दिघवारा से 16.34 बजे, छपरा से 17.30 बजे, सीवान से 18.20 बजे, देवरिया सदर से 19.22 बजे, गोरखपुर से 20.55 बजे, बस्ती से 22.03 बजे, गोंडा से 23.40 बजे, दूसरे दिन बादशाहनगर से 1.53 बजे छूटकर लखनऊ 2.20 बजे पहुंचेगी।
इस विशेष गाड़ी में चेयरकार के 4, साधारण श्रेणी के 4 तथा एसएलआर/एसएलआरडी के 2 कोचों सहित कुल 12 कोच लगेंगे।