सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ए. रहमान ने शनिवार को इस संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि आलमबाग से चारबाग के बीच चल रहे मेट्रो कार्य से चारबाग में रोजाना भीषण जाम लगता है। खासतौर पर चारबाग स्टेशन के सामने स्थिति और भी खराब हो जाती है। चारबाग में संकरी सड़क होने से बड़ी बसों के निकलने में दिक्कत होती है। इसके चलते इन बसों के निकलने में काफी समय लग जाता है, जिससे जाम भी लगा रहता है।
इस समस्या को देखते हुए मार्कोपोलो बसों के मार्ग को बदलने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही बसों के नए मार्ग और उनके डायवर्जन की तिथि निर्धारित की जाएगी। चारबाग में मेट्रो कार्य के चलते लगी बैरीकेटिंग के कारण केवल एक बड़ी बस के निकलने की जगह है। बस के थोड़ी देर रुकने की स्थिति में भी जाम लग जाता है, जिससे लोगों को समस्या होती है।