सिटी मॉन्टेसरी स्कूल की कानपुर रोड शखा में ‘एएसआईएससी’ की ओर से आयोजित ‘आईएससी’ एवं ‘आईसीएससी’ प्रधानाचार्यों के 59वें वार्षिक सम्मेलन में सम्मानित हस्तियों में न्यायमूर्ति जेसिका सिमोस, विनीता कामरान प्रधानाचार्या सीएमएस कानपुर रोड कैम्पस, सुधा गोयल गुड़गांव, सुनीता अग्रवाल हिसार हरियाणा, अंबुजा मनोविकास केन्द्र, रोपण पंजाब एवं कंछल डे बोर्डिग स्कूल नई दिल्ली शामिल हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन मॉरीशस की राष्ट्रपति डा. अमीना गुरीब फकीम ने किया।
इस अवसर पर डा. फकीम ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आभार व्यक्त करते हुए लखनऊ की मेजबानी की प्रशंसा की। उन्हांेने कहा कि हिन्दुस्तान हमारे दिलों में बसता है। देश भर से आए प्रधानाचार्यों एवं शिक्षाविदें को सम्बोधित करते हुए फकीम ने कहा कि यह सम्मेलन विज्ञान और तकनीक को आगे बढ़ाने में बहुत सहायक होगा जोकि विकासशील देशों की आवश्यकता है।