चेन्नई, 25 जुलाई (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता ऐश्वर्या धनुष जल्द ही टेन एंटरटेंमेंट बैनर के तले एक यूट्यूब चैनल शुरू करने जा रही हैं। इस चैनल के माध्यम से असल सामग्री और नए फिल्मकारों की लघु फिल्मों को प्रोत्साहन मिलेगा।
यह अपनी तरह का पहला चैनल होगा, जो चार भाषाओं-तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में मूल लघु फिल्मों की मार्केटिंग और वितरण करेगा।
ऐश्वर्या ने एक बयान में कहा, “मुझे लगता है कि कितनी ही प्रतिभाएं गुमनामी में खो जाती हैं और उनको पहचान नहीं मिल पाती। टेन एंटरटेंमेंट एक ऐसा चैनल है, जो फिल्मों को ऑनलाइन प्रोत्साहन देगा। शुरुआत मैं दक्षिण भारतीय फिल्मों से करना चाहती हूं, फिर इसका विस्तार दूसरी भाषाओं तक किया जाएगा।”
इसके अलावा टेन एंटरटेंमेंट की सहायक कंपनी वुंडरबार फिल्म्स (अभिनेता धनुष की फिल्म निर्माण कंपनी) और उनके डिजिटल पार्टनर डीवो सोशल मीडिया के माध्यम से इन फिल्मों को बढ़ावा देंगे।