मुंबई, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री दीपानिता शर्मा और अभिनेता रितेश देशमुख एक लघुफिल्म ‘प्यार एक्चुअली’ में आधुनिक जीवन शैली के माता-पिता की भूमिका में नजर आएंगे।
इस लघुफिल्म का निर्देशन आशीष पाटिल ने किया है।
दीपनिता ने कहा, “यह चार शॉर्ट फिल्मों का संग्रह है। मैं इन चार में से जिस फिल्म में हूं, उसमें मेरे साथ रितेश देशमुख है। हम आधुनिक जीवनशैली के माता-पिता की भूमिका में हैं।”
उन्होंने कहा, “प्यार बहुआयामी होता है। ऐसी बहुत सारी चीजें हैं, जो दो लोगों को जोड़ती हैं और यही प्यार है।”
इससे पहले दीपानिता ‘लेडिस वर्सेज रिकी बहल’ में भी नजर आ चुकी हैं।