मुंबई, 16 सितम्बर (आईएएनएस)। सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने शुक्रवार को प्रख्यात शास्त्रीय गायिका एम.एस. सुब्बुलक्ष्मी को जन्मशती पर श्रद्धांजलि दी।
लता ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, “यह महान गायिका एम.एस. सुब्बुलक्ष्मी की 100वीं जयंती है। मैं उनके मधुर गीतों एवं व्यक्तित्व को नमन करती हूं।”
सुब्बुलक्ष्मी का जन्म 16 सितम्बर, 1916 को तत्कालीन मद्रास प्रेसिडेंसी के मदुरै में कलाकारों, संगीतकारों, नर्तकों और गायकों के परिवार में हुआ था। उन्होंने बहुत छोटी उम्र में ही शास्त्रीय संगीत सीखना शुरू कर दिया था।
उन्होंने अपनी पहली संगीत रिकॉर्डिग 10 साल की उम्र में 1926 में जारी की थी। उनकी पहली सार्वजनिक प्रस्तुति 1927 में तिरुचिरापल्ली के रॉकफोर्ट मंदिर में हुई थी।
बाद में वह मद्रास चली गईं, जहां उन्होंने फिल्मों में अभिनय करने के साथ ही गायन क्षेत्र में भी अपना करियर जारी रखा। उन्होंने 17 साल की उम्र में स्वतंत्र रूप से संगीत कार्यक्रम किया। उन्होंने कई देशों में संगीत कार्यक्रमों में प्रस्तुति देने के साथ-साथ 1966 में न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में भी प्रस्तुति दी।
सुब्बुलक्ष्मी को प्रदत्त राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों में भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न (1988), रेमन मैगसेसे अवॉर्ड (1974) और राष्ट्रीय एकता के लिए इंदिरा गांधी पुरस्कार (1990) भी शामिल हैं।
लगभग आठ दशकों के लंबे व शानदार करियर वाली सुब्बुलक्ष्मी का दिसंबर 2004 में तमिलनाडु के चेन्नई में निधन हो गया।