चेन्नई, 17 सितम्बर (आईएएनएस)। अपनी आगामी रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘काटरु वेलियिदाई’ की शूटिंग को निपटाने में व्यस्त फिल्मकार मणिरत्नम इस फिल्म के कुछ महत्वपूर्ण एक्शन दृश्यों की शूटिंग लद्दाख में करेंगे। फिलहाल वहां पर वह शूटिंग करने लायक स्थलों की तलाश कर रहे हैं।
फिल्म यूनिट के एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “मणिरत्नम एक्शन निर्देशक शाम कौशल केसाथ शूटिंग की जगहों को तय कर रहे हैं। वे एक्शन दृश्यों की शूटिंग करने की योजना बना रहे हैं। यह आम एक्शन दृश्यों से अलग होगा।”
कौशल ने इससे पहले ‘रावण’ में मणिरत्नम के साथ काम किया है।
कार्ति और अदिती राव हैदरी जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म के अगले चरण की शूटिंग इस महीने के अंत तक या अक्टूबर में कश्मीर में शुरू होगी।
सूत्र के अनुसार, फिल्म की अधिकांश दृश्यों की शूटिंग कश्मीर में होगी, जबकि कुछ महत्वपूर्ण दृश्यों की शू्टिंग लद्दाख में होगी। इससे पहले फिल्मकार ने फिल्म ‘दिल से’ की शूटिंग लद्दाख में की थी।
फिल्म में आरजे बालाजी और श्रद्धा श्रीनाथ भी हैं। फिल्म में संगीत ए.आर. रहमान ने दिया है और छायांकन रवि वर्मा ने किया है।