लॉस एंजेलिस, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। गायिका जारा लार्सन ने योग के जरिए स्वस्थ जीवनशैली को अपना लिया है।
लॉस एंजेलिस, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। गायिका जारा लार्सन ने योग के जरिए स्वस्थ जीवनशैली को अपना लिया है।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्टडॉट कोडॉट यूके’ के मुताबिक, लार्सन ने ट्वीट किया, “मैंने पहली बार योग किया और अब मैं सिर्फ शाकाहारी आहार, स्वास्थ्यप्रद जूस और आंतरिक संतुलन को पाने के बारे में बात करती हूं।”
सिर्फ लार्सन (18) ही नहीं, बल्कि अभिनेत्री अन्ना केंड्रिक और अभिनेता जॉर्ज क्लूनी ने भी हाल में सोशल मीडिया पर योग करते हुए तस्वीरें लगाई हैं।
मॉडल एली मैकफर्सन भी फिट रहने के लिए योग करती हैं।
मैकफर्सन ने कहा कि उन्हें योग करना, दौड़ना, पैदल चलना, और खुली हवा में सांस लेना बेहद पसंद है।