नई दिल्ली, 15 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 69वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शनिवार को लाल किले पर राष्ट्र को संबोधित करने के बाद यहां स्कूली बच्चों से मिले।
स्कूली बच्चे सफेद, केसरिया और हरे रंग के परिधानों में सज धज कर स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने लाल किले पर पहुंचे थे। लाल किले पर जैसे ही प्रधानमंत्री का भाषण पूरा हुआ, बच्चे भागते हुए उनसे मिलने पहुंचे। मोदी ने बच्चों के साथ हाथ मिलाया और स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दीं।