मेड्रिड, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। जेम्स रोड्रिगेज और करीम बेंजेमा के गोल की बदौलत रियल मेड्रिड ने ला लीगा में एस्पानयोल को 2-0 से मात दी।
इस जीत के साथ ही रियल लीग की पदक तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रविवार रात हुए इस मुकाबले में रियल की टीम में उसके दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और गारेथ बेल शामिल नहीं थे। कोच जिनेदिन जिदान ने सत्र में पहली बार रोड्रिगेज को टीम में शामिल किया।
रोड्रिगुएज ने इस मुकाबले से सत्र की शुरुआत की और पहले हाफ में उन्होंने रियल के लिए पहला गोल दागा।
इसके बाद दूसरे हाफ में भी दबदबा बनाते हुए रियल ने गोल किया। टीम के लिए मुकाबले का दूसरा गोल बेंजेमा ने 71वें मिनट में किया।