न्यूयॉर्क, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। रियलिटी टीवी अभिनेत्री काइली जेनर और उनकी बहन केंडल जेनर को लिफ्ट में फंसने पर दमकलकर्मियों ने बचाया। दोनों न्यूयॉर्क फैशन वीक के एक कार्यक्रम में जा रही थीं।
वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के मुताबिक, जेनर बहनें और उनके दोस्त हैले बाल्डविन और जार्डिन वुड्स न्यूयॉर्क स्थित अपने अपार्टमेंट की बिल्डिंग से बाहर जाने के दौरान लिफ्ट में फंस गए।
स्नैपचेट पर इस घटना से संबंधित वीडियो में काइली को यह कहते सुना जा सकता है, “मेरा सबसे बुरा सपना बस सच हो गया। हम लिफ्ट में फंसे हुए हैं।”
पहले उन लोगों ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन असफल होने पर सारी लड़कियां मदद की आस में फर्श पर बैठ गईं। हैले ने वीडियो में कहा कि वे मर रही हैं।
काइली ने कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ होने की कल्पना भी नहीं की थी।
दमकलकर्मियों ने लड़कियों को बचाया और जेनर बहनों ने स्नैपचैट पर घटना के बारे में बताते हुए इन कर्मियों के साथ ली गई तस्वीर को भी साझा किया।