नई दिल्ली, 25 सितम्बर (आईएएनएस)। धातुओं पर किए गए कई सालों के गहन शोध और परिक्षण के बाद ल्यूमिनेक्स यूनो नामक नए मेटल का निर्माण किया गया है। नई पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए निर्मित इस नए मेटल को आज राजधानी दिल्ली में लॉन्च किया गया।
ल्यूमिनेक्स यूनो को लॉन्च करनेवाली कपंनी को ‘लीडिंग ज्वेलर्स ऑफ द वल्र्ड’ का दर्जा हासिल है और उसके पास एशियाई उपमहाद्वीप और अमेरिका में ‘ल्यूमिनेक्स यूनो’ के विपणन, व्यापार और वितरण अधिकार सुरक्षित हैं।
‘प्रिसेंस ज्वैलरी’ के नाम के जाने जानेवाले ल्यूमिनेक्स यूनो के ज्वेलरी कलेक्शन को आज यीबीएम द्वारा प्रगति मैदान में आयोजित ‘जेम्स एवं ज्वेलरी’ कार्यक्रम में लॉन्च किया गया।
ल्यूमिनेक्स यूनो एक प्रीमियम लक्जरी मेटल है, जो सोने, प्लेटिनम, पेलेडियम और चांदी के मिश्रण से बना है और इसमें 95.5 प्रतिशत शुद्ध धातुओं का इस्तेमाल किया गया है। कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता नीतू चंद्रा ‘ल्यूमिनेक्स यूनो’ के डिजाइन्स में नजर आईं।
ल्यूमिनेक्स यूनो महंगे धातुओं का सस्ता विकल्प तो है ही, साथ ही यह ज्यादा चमकदार और लचीला भी है। ये सोने और प्लेटिनम से कई गुना सस्ता और चांदी से अधिक कीमती है। ये प्लैटिनम की तरह चमकीले सफेद रंग, प्लेटेड पीले रंग और रोज गोल्ड में भी उपलब्ध है। इसकी चमक और इसका लचीलापन ज्वेलरी डिजाइनिंग और मैन्युफैक्च रिंग के लिए बिलुकल उपयुक्त है।
ल्यूमिनेक्स यूनो आभूषणों के अलावा 10 ग्राम, 50 ग्राम के बार और 5 ग्राम, 10 ग्राम, 15 ग्राम, 20 ग्राम और 50 ग्राम के सिक्कों के रूप में भी उपलब्ध हैं। ल्यूमिनेक्स यूनो का वितरण ‘लीडिंग ज्वेलर्स ऑफ द वल्र्ड’ द्वारा अपने विशिष्ट एजेंटों और वितरकों के माध्यम से देश के 50 शहरों में किया जाएगा, जिसमें दिल्ली एनसीआर भी शुमार है।