बेंगाजी, 25 मार्च (आईएएनएस)। आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने बुधवार को बीते दिन लीबिया के बेंगाजी शहर में हुए बम विस्फोटों की जिम्मेदारी ली है। मंगलवार को हुए इन हमलों में 12 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के मुताबिक, लीबिया में मौजूद आईएस से संबंद्ध कई समूहों ने बेंगाजी में हुए आत्मघाती बम विस्फोटों से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया वेबसाइटों पर जारी किए हैं।
वीडियो में एक हमलावर दिख रहा है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि वह ‘खलीफा सैनिक’ था और वह एक सेना चौकी पर हमला करने की तैयारी कर रहा है। दावा किया जा रहा है कि हमलावर ट्यूनीशिया का रहने वाला था।
हमलों में बेंगाजी हवाईअड्डे के पास स्थित अल्लैथी इलाके की सड़कें प्रभावित हुई हैं। इन हमलों में 12 लोगों की मौत हुई है, जिसमें सात सेना के जवान शामिल हैं।
सरकारी स्वामित्व वाली अल-नबा टीवी की रपट के मुताबिक ये हमले मोहम्मद अल-अरबी की हत्या का प्रतिशोध लेने के लिए किए गए थे। वह शीर्ष आतंकवादी था और लीबियाई राष्ट्रीय सेना के साथ झड़पों में उसकी मौत हो गई थी, उसे बोका अल-अरबी के नाम से भी जाना जाता था।