त्रिपोली, 9 फरवरी (आईएएनएस)। लीबिया के बेंगाजी शहर में एक मस्जिद में धमाका होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 55 अन्य लोग घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पूर्वी क्षेत्र के सैन्य विशेष बल के प्रवक्ता कर्नल मिलुद जवाई के हवाले से बताया कि साद-बिन-अबादा मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान धमाका हो गया।
उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच के अनुसार धमाका रिमोट से किया गया है।
2017 में आतंकवादियों के भागने के बाद सैन्य कब्जे बाले बेंगाजी शहर में और विशेषकर मस्जिदों पर तेजी से बम हमले बढ़ गए हैं।