बर्लिन, 14 अगस्त (आईएएनएस)। चिली के अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी एरानग्वेज ने जर्मन लीग क्लब बायेर लेवरकुसेन के साथ करार किया है।
क्लब ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी पुष्टि की है।
काफी समय से एरानग्वेज से करार के लिए प्रयासरत लेवरकुसेन ने आखिरकार इस मिडफील्डर से पांच साल का करार किया।
नए करार के मुताबिक एरानग्वेज जून 2020 तक लेवरकुसेन को अपनी सेवाएं देंगे।
26 साल के एरानग्वेज ने चिली के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 40 मैचों में चार गोल किए हैं।
लेवरकुसेन को जर्मन लीग सीजन ओवनर में 15 अगस्त को हॉफेनहेम से भिड़ना है।