मुंबई, 27 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री डायना पेंटी अगले महीने होने वाले लैक्मे फैशन वीक समर/रिजॉर्ट 2017 में लोकप्रिय डिजाइनर पायल सिंघल के लिए रैंप वॉक करेंगी।
यह पूछे जाने पर कि फैशन वीक में उनके संग्रह के लिए कौन शो-स्टॉपर होंगी, सिंघल ने आईएएनएस से कहा, “डायना पेंटी हमारे लिए वॉक करेंगी।”
फैशन वीक एक फरवरी से शुरू हो रहा है। सिंघल तीन फरवरी को अपना संग्रह ‘लेडी एम’ पेश करेंगी, जो अगाथा क्रिस्टी की मडर-मिस्ट्री पुस्तक ‘द डेथ ऑन द नील’ से प्रेरित है।
सिंघल ने बताया कि डायना उनके संग्रह के लिए उपयुक्त अवतार है।
लैक्मे फैशन वीक समर/रिजॉर्ट 2017 यहां जियो गार्डन में आयोजित होगा। इसमें अनीता डोंगरे, रितु कुमार, नरेंद्र कुमार, तरुण टहिलियानी, अनुश्री रेड्डी, फाल्गुनी और शेन पीकॉक जैसे लोकप्रिय फैशन डिजाइनर अपना संग्रह पेश करेंगे।
फैशन वीक का समापन पांच फरवरी को डोंगरे के संग्रह से होगा, जिनकी शो-स्टॉपर अभिनेत्री करीना कपूर खान होंगी।