शिमला, 19 मई (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश की सभी चार लोकसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है।
शिमला, 19 मई (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश की सभी चार लोकसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है।
सुबह सात बजे मतदान शुरू होने से पहले ही राज्य भर के मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर जाते देखा गया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ने आईएएनएस को बताया, “मतदान शुरू होने में कहीं देरी की कोई सूचना नहीं है।”
मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच है।
राज्य की चार सीटों- शिमला (अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित), कांगड़ा, मंडी और हमीरपुर पर 45 उम्मीदवार मौदान में हैं।