Saturday , 4 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » लोकसभा सदस्यों ने बोफोर्स मामला दोबारा खोलने की मांग की

लोकसभा सदस्यों ने बोफोर्स मामला दोबारा खोलने की मांग की

नई दिल्ली, 24 जुलाई (आईएएनएस)। लोकसभा में सत्ता पक्ष के सदस्यों ने सोमवार को कथित बोफोर्स घोटाले को दोबारा जांच कराने की मांग की।

जहां सत्ता पक्ष के कई सदस्य मुद्दे पर चर्चा की मांग करते दिखे, वहीं नई दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद मिनाक्षी लेखी ने कहा कि भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी तथा स्वीडन के तत्कालीन प्रधानमंत्री ओलोफ पालमे के बीच बातचीत से संबंधित दस्तावेज मौजूद हैं, जिससे गड़बड़ी की बात साबित होती है।

जांच का नेतृत्व करने वाले स्वीडन के पुलिस अधिकारी स्टेन लिंडस्टॉर्म ने अपनी जांच में कथित तौर पर कहा है कि राजीव गांधी तथा पालमे ने बोफोर्स सौदे से पहले वित्तीय गड़बड़झाले को लेकर विस्तार से चर्चा की थी। जिसके तहत, बोफोर्स स्वीडन के एक फाउंडेशन को रकम का भुगतान करेगा, ताकि भारतीयों और अन्य को भुगतान करने में आसानी हो।

लेखी ने कहा, “लिंडस्टॉर्म के मुताबिक, उस चर्चा से संबंधित दस्तावेज अभी भी सरकार के पास कहीं है। यह कहना कि यह पुराना मामला है और इसे भूल जाना चाहिए, गलत होगा, क्योंकि अगर पुराने मुद्दों का समाधान नहीं किया गया, तो वे फिर से हमारे सामने आ जाएंगे।”

भाजपा के निशांत दूबे ने भी मुद्दे को उठाया।

दूबे ने कहा, “केंद्रीय जांच ब्यूरो को मामले को फिर से खोलना चाहिए और उसकी जांच करनी चाहिए। सीबीआई ने पहले भी इसके लिए अनुमति मांगी थी, लेकिन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने अनुमति नहीं दी।”

बोफोर्स मुद्दा हाल में एक बार फिर चर्चा में तब आया, जब संसदीय समिति ने यह सुझाव दिया कि बोफोर्स तोप की खरीदारी में हुई अनियमितता से संबंधित मामले को फिर खोला जाना चाहिए, क्योंकि उसमें कई ‘खामियां’ हैं।

सीबीआई ने कहा है कि वह इसकी दोबारा जांच तभी कर सकती है, जब उसे इसकी मंजूरी केंद्र सरकार या न्यायालय देगी।

कथित बोफोर्स घोटाला सन् 1989 में सामने आया था, जिसके कारण केंद्र की राजीव गांधी सरकार गिर गई थी।

रक्षा मामलों पर छह सदस्यीय संसदीय लेखा समिति की एक उप समिति सौदे पर नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक के कुछ खास पहलुओं का अनुपालन नहीं करने की जांच कर रही है।

लोकसभा सदस्यों ने बोफोर्स मामला दोबारा खोलने की मांग की Reviewed by on . नई दिल्ली, 24 जुलाई (आईएएनएस)। लोकसभा में सत्ता पक्ष के सदस्यों ने सोमवार को कथित बोफोर्स घोटाले को दोबारा जांच कराने की मांग की।जहां सत्ता पक्ष के कई सदस्य मुद नई दिल्ली, 24 जुलाई (आईएएनएस)। लोकसभा में सत्ता पक्ष के सदस्यों ने सोमवार को कथित बोफोर्स घोटाले को दोबारा जांच कराने की मांग की।जहां सत्ता पक्ष के कई सदस्य मुद Rating:
scroll to top