पणजी, 13 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि 500 और 1,000 रुपये के नोटों का विमुद्रीकरण भ्रष्टाचार और काले धन से छुटकारा पाने के लिए जरूरी था और यह कदम गरीबों के फायदे के लिए उठाया गया है।
गोवा में नए मोपा ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे की आधारशिला रखने के बाद मोदी ने अपने भाषण में कहा, “लोगों ने एक सरकार को चुना है और उन्हें उससे काफी उम्मीदें हैं। 2014 में बड़ी संख्या में लोगों ने देश को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए मतदान किया था।”
मोदी ने कहा, “लोगों ने काले धन से छुटकारा पाने के लिए हमारी सरकार को चुना है।”
मोदी ग्रीनफील्ड हवाईअड्डा और उत्तरी गोवा में एक इलैक्ट्रॉनिक शहर की आधारशिला रखने के लिए रविवार तड़के गोवा पहुंचे थे।