मेक्सिको सिटी, 2 दिसम्बर (आईएएनएस)। वामपंथी एंद्रेस मैनुअल लोपेज ओब्राडोर ने शनिवार को मेक्सिको के राष्ट्रपति पद की शपथ ली।
उन्होंने शपथ ग्रहण के बाद अपने पहले संबोधन में कहा कि वह सरकारी और निजी दोनों तरह के क्षेत्रों में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि बीते 36 वर्षो में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में भ्रष्टाचार देश में बढ़ा है और अब सत्ता परिवर्तन के साथ वह देश में शांति बहाल करने के लिए लड़ेंगे।
ओब्राडोर ने कहा, “सरकारों की बेईमानी से ज्यादा किसी और चीज ने देश को बर्बाद नहीं किया।”