लंदन, 12 सितम्बर (आईएएनएस)। क्लब टोटेनहम हॉटस्पर व फ्रांस की फुटबाल टीम के कप्तान हुगो लोरिस पर नशे में गाड़ी चलाने के मामले में 50,000 पाउंड का जुर्माना लगा है।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस जुर्माने के अलावा उन्हें 20 माह तक गाड़ी चलाने से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
लोरिस बुधवार को ‘ड्रिंक एंड ड्राइव’ के आरोप मामले में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश हुए। 31 वर्षीय खिलाड़ी को इस आरोप का दोषी पाया गया और इस कारण उन पर यह जुर्माना तथा प्रतिबंध लगा।
24 अगस्त को पुलिस ने विश्व कप विजेता फ्रांस की फुटबाल टीम के कप्तान को सेंट्रल लंदन में ‘ड्रिंक एंड ड्राइव’ के आरोप में गिरफ्तार किया था।