लॉस एंजेलिस, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। ग्रैमी अवॉर्ड विजेता गायक सैम स्मिथ का कहना है कि वजन घटाकर वह बेहद खुश हैं और अब अपने लक्ष्य से मात्र चार पौंड दूर हैं।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, सैम ने फोटो साझा करने वाली वेबसाइट इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें भी डालनी शुरू कर दी हैं।
एक तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “अपने लक्ष्य से अब मात्र चार पौंड दूर। इससे ज्यादा खुशी मुझे पहले कभी नहीं मिली।”
दिलचस्प बात यह है कि 22 वर्षीय सैम को वजन घटाने और आकर्षक काया पाने के लिए विशेष खानपान अपनाने के नुस्खे गायिका बेयोंसे नोल्स दे रही हैं।
सैम ने कहा, “मैंने खानपान और संतुलित आहार के बारे में बेयोंसे से राय ली थी।”
इसके अलावा वह इन दिनों आहार विशेषज्ञ एमिलिया फ्रीअर की भी सलाह और मदद ले रहे हैं।
उन्होंने बताया, “तीन सप्ताह पहले मैं एक महिला से मिला, जिसने मेरी जिंदगी ही बदल दी। एमिलिया फ्रीअर ने दो सप्ताह के अंदर वजन कम करने में मेरी मदद की और खानपान का नया अंदाज सिखाया।”