जयपुर। आम आदमी पार्टी की पॉलिटिक्स और दिल्ली के सीएम केजरीवाल के नक्शे कदम पर चलते हुए राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपना सरकारी बंगला छोड़ने का फैसला किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी सुरक्षा में भी कटौती कर दी है। यूं तो वसुंधरा राजे की पहचान शाही लाइफ स्टाइल वाली शख्सियत के तौर पर रही है, लेकिन अब उन्होंने अपनी सुरक्षा में भी कटौती करने का फैसला लिया है। उन्होंने राज्य के पुलिस प्रमुख से कहा है कि उनकी सुरक्षा में तैनात किए गए पुलिसकर्मियों की संख्या आधी कर दी जाए। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है। राजे की सुरक्षा से हटाए गए पुलिसकर्मियों को लोगों की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न जगहों पर तैनात कर दिया गया है।
माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के तौर-तरीकों से प्रभावित होने के बाद ही राजस्थान की मुख्यमंत्री ने सरकारी बंगला छोड़ने और सुरक्षा में कटौती करने का फैसला लिया है। मगर मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि सरकारी बंगला न लेने का फैसला वसुंधरा राजे ने केजरीवाल से पहले ही कर लिया था। गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकारी बंगला लेने के बजाय ड्यूप्लेक्स फ्लैट में शिफ्ट होने का फैसला किया था, लेकिन बाद में विरोध को देखते हुए उन्होंने इस फ्लैट को लेने से भी इनकार कर दिया।
ब्रेकिंग न्यूज़
- » पाकिस्तान को एक और झटका देने की तैयारी में भारत
- » कश्मीर टूरिज्म पर पड़ा असर, मध्य प्रदेश से 200 से ज्यादा बुकिंग रद्द
- » भोपाल स्थित भेल परिसर की आयल टंकियों में ब्लास्ट से उठीं 20 फीट ऊंची लपटें
- » गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी
- » मंडीदीप:गेल प्लांट से गैस रिसाव, घंटों की मशक्कत के बाद कंट्रोल में आई स्थिति
- » सिंधु समझौता स्थगित, अटारी बॉर्डर बंद, पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द
- » सऊदी का दौरा बीच में छोड़ लौट रहे हैं PM मोदी
- » पहलगाम:आतंकी हमले से देश स्तब्ध
- » इंदौर में फिर कोरोना वायरस की दस्तक
- » नीमच-कार-कंटेनर की टक्कर से चार युवकों की मौत, तीन घायल