लॉस एंजिल्स, 1 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता जॉनी डेप की पूर्व साथी वानेसा पैराडिस ने फिल्म निर्देशक सैमुअल बेंचेट्रिट के साथ शादी रचा ली है।
फ्रांसीसी गायक व अभिनेत्री की यह पहली शादी है। पैराडिस व डेप के दो बच्चें हैं। वह भी इस शादी समारोह में मौजूद थे।
पीपुल डॉट कॉम की रपट के मुताबिक, फ्रांसीसी समाचार पत्र ली पेरिसियन के अनुसार, जोड़े ने एक स्कूल के छोटे से टाउन हॉल सेंट-सिमेओन में विवाह किया।
दुल्हन (45) क्रीम कलर का गाउन पहने हुए थी और हाथ में गुलाब का गुलदस्ता था।
फिल्म ‘चिन’ में उन्होंने साथ काम किया था, इसके बाद जोड़े ने बीते नवंबर में सगाई की थी।