दोहा, 16 नवंबर (आईएएनएस)। स्पेन के शीर्ष फुटबाल क्लब एफसी बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी रह चुके जावी ने बेहद चौंकाऊ खुलासा करते हुए कहा कि लुइ वान गाल जब 1997 में पहली बार क्लब से बतौर कोच जुड़े तो वह उन्हें ‘मूर्ख’ समझते थे।
जावी अब कतर के क्लब अल-साद एससी के लिए खेलते हैं।
नीदरलैंड्स के वान गाल के मार्गदर्शन में बार्सिलोना कोपा डेर रे और यूईएफए सुपर कप जीतने में सफल रहा था।
वेबसाइट ‘ईएसपीएन एफसी’ ने जावी के हवाले से कहा, “वान गाल के साथ प्रशिक्षण करते हुए दो दिन ही हुए थे और तब मुझे लगता था कि ‘यह मूर्ख आखिर है कौन’।”
जावी ने कहा कि हालांकि कुछ ही दिन में 64 वर्षीय वान गाल उनके पसंदीदा हो गए।
उन्होंने कहा, “एक सप्ताह बाद मुझे अहसास हुआ कि वह सही हैं। वह हमेशा मेरे दिल में रहेंगे। वह एक अच्छे इंसान हैं और शानदार प्रशिक्षक। वह धुन के पक्के हैं, लेकिन प्रीमियर लीग के दौरान वह बेहद शांत रहते हैं, क्योंकि वहां दबाव काफी कम रहता है।”