नई दिल्ली, 21 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरूप राहा रविवार को बांग्लादेश की पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए।
आधिकारिक बयान के मुताबिक, वह 25 फरवरी तक इस यात्रा पर रहेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच वर्तमान रक्षा सहयोग को अगले स्तर तक ले जाना है।
राहा अपनी बांग्लादेश यात्रा के दौरान ढाका में बांग्लादेश सशस्त्र बलों के तीनों सेवा प्रमुखों से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
वह इस दौरान बांग्लादेश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी मुलाकात करेंगे।
भारतीय वायुसेना प्रमुख जेस्सोर, बशर और चटगांव हवाईअड्डों, ढाका स्थित नेशनल डिफेंस कॉलेज, मीरपुर में मिलिट्री इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलोजी(एमआईएसटी) और बांग्लादेश सैन्य मुख्यालय का भी दौरा करेंगे।
राहा सद्भावना के तौर पर मिलिट्री इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलोजी में विमान प्रणालियों से संबंधित कई प्रशिक्षण सहायता प्रदान करेंगे।