पेरिस, 27 मई (आईएएनएस)। फ्रांस की फुटबाल टीम के मुख्य कोच दिदिर देसचैम्प्स ने इस बात को स्वीकार किया है कि रियल मेड्रिड के डिफेंडर राफेल वाराने की अनुपस्थिति यूरो 2016 से पहले फ्रांस के लिए एक बड़ा झटका है।
यूरो 2016 का आयोजन पेरिस में 10 जून से हो रहा है। चोटिल होने के कारण वाराने फ्रांस के लिए नहीं खेल पाएंगे।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, देसचम्प्स ने कहा कि फ्रांस को उसकी महत्वकाक्षाओं का पुनर्मूल्यांकन नहीं करना चाहिए और जहां तक संभव हो सके काम करना चाहिए।
बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव की परेशानी से जूझ रहे वाराने को मंगलवार को यूरो 2016 टूर्नामेंट अभियान में फ्रेंच फुटबाल संघ द्वारा फ्रांस की टीम से बाहर कर दिया गया था।