कुआलालंपुर, 21 नवंबर (आईएएनएस)। मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने 27वें आसियान शिखर सम्मेलन से इतर कहा कि दक्षिण चीन सागर मुद्दा अंतर्राष्ट्रीय कानूनों और शांतिपूर्ण वार्ता के माध्यम से सुलझाया जाना चाहिए।
सरकारी समाचार एजेंसी बरनामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, कुआलालंपुर कॉन्वेंशन सेंटर में सम्मेलन का उद्धाघटन करते हुए प्रधानमंत्री ने सभी पक्षों से विवाद को सुलझाने के लिए संयम रखने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा, “हम समुद्र के कानून पर संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन (यूएनसीएलओएस) सहित अंतर्राष्ट्रीय कानूनों के अनुसार शांतिपूर्ण रूप से विवादों को सुलझाने की महत्ता पर जोर देते हैं।”
रजाक ने कहा, “हमने विवाद को सभी पक्षों को संयम से सुलझाने का आह्वान किया है और किसी भी तरह की मुश्किल या तनाव बढ़ाने वाले कदम से बचने के लिए भी कहा।”
नजीब चाहते हैं कि क्षेत्र में सभी देश आसियान के रूप में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काम करें। उन्होंने कहा कि एक साथ होने से वह अकेले राष्ट्र की तुलना में कहीं अधिक सशक्त होंगे और विश्व आसियान के विकास को महत्व देने के साथ-साथ सम्मान भी देगा।