Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » वाहन कंपनियों की बिक्री में मामूली वृद्धि (राउंडअप)

वाहन कंपनियों की बिक्री में मामूली वृद्धि (राउंडअप)

नई दिल्ली/चेन्नई, 1 जुलाई (आईएएनएस) देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियों ने बुधवार को जून महीने की बिक्री में मामूली वृद्धि दर्ज की।

मारुति और ह्युंडई ने जहां बिक्री में वृद्धि दर्ज की, वहीं टाटा मोटर्स और महिंद्रा ने मिला-जुला परिणाम पेश किया।

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने कहा कि जून महीने में उसकी बिक्री 1.8 फीसदी बढ़ी। कंपनी ने जून 2015 में 1,14,756 कार बेची। यह संख्या एक साल पहले समान अवधि में 1,12,773 थी।

मारुति ने कहा कि जून महीने में उसकी घरेलू बिक्री 1.6 फीसदी बढ़कर 1,02,626 रही, जबकि कंपनी का निर्यात आलोच्य महीने में 2.7 फीसदी बढ़कर 12,130 वाहनों का रहा।

ह्युंडई मोटर इंडिया (एचएमआईएल) ने कहा कि जून महीने में उसकी बिक्री 3.1 फीसदी बढ़ी। कंपनी ने जून 2015 में 52,062 कारें बेची। यह संख्या एक साल पहले समान अवधि में 50,518 थी।

ह्युंडई ने कहा कि जून महीने में उसकी घरेलू बिक्री 8.3 फीसदी बढ़कर 36,300, हालांकि कंपनी का निर्यात आलोच्य महीने में 7.3 फीसदी घटकर 15,762 वाहनों का रहा।

टाटा मोटर्स की बिक्री छह फीसदी बढ़ी। कंपनी ने 40,870 वाहन बेचे, जबकि एक साल पहले समान अवधि में कंपनी ने 38,574 वाहन बेचे थे।

टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री तीन फीसदी अधिक 35,823 वाहनों की रही। निर्यात 32 फीसदी बढ़कर 5,047 वाहनों का हुआ।

महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री छह फीसदी घटकर 36,134 वाहनों की रही।

कंपनी के वाहन खंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रवीण शाह ने कहा, “अब तक दर्ज सामान्य मानसून, सकारात्मक माहौल और उद्योग में की जाने वाली कई लांचिंग के कारण उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मांग बढ़ेगी।”

महिंद्रा की घरेलू बिक्री नौ फीसदी कम रही। कंपनी ने भारतीय बाजार में इस दौरान 33,282 वाहन बेचे। यह संख्या एक साल पहले समान अवधि में 36,452 थी।

कंपनी का निर्यात हालांकि आलोच्य महीने में 42 फीसदी बढ़कर 2,852 वाहनों का रहा, जबकि एक साल पहले के समान महीने में निर्यात 2,014 वाहनों का हुआ था।

टीवीएस मोटर कंपनी की बिक्री आठ फीसदी बढ़ी। कंपनी ने 2,22,097 वाहन बेचे, जबकि एक साल पहले कंपनी ने 2,05,403 वाहन बेचे थे।

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की बिक्री 32 फीसदी बढ़ी। कंपनीने 32,628 वाहन बेचे, जबकि एक साल पहले की समान अवधि का आंकड़ा 24,812 था।

यामाहा मोटर इंडिया की बिक्री 24 फीसदी बढ़ी। कंपनी ने 66,140 वाहन बेचे। एक साल पहले कंपनी ने 53,485 वाहन बेचे थे।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की बिक्री आठ फीसदी बढ़ी। कंपनीने 3,48,793 वाहन बेचे, जबकि एक साल पहले कंपनी ने 3,23,136 वाहन बेचे थे।

वाहन कंपनियों की बिक्री में मामूली वृद्धि (राउंडअप) Reviewed by on . नई दिल्ली/चेन्नई, 1 जुलाई (आईएएनएस) देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियों ने बुधवार को जून महीने की बिक्री में मामूली वृद्धि दर्ज की।मारुति और ह्युंडई ने जहां बि नई दिल्ली/चेन्नई, 1 जुलाई (आईएएनएस) देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियों ने बुधवार को जून महीने की बिक्री में मामूली वृद्धि दर्ज की।मारुति और ह्युंडई ने जहां बि Rating:
scroll to top